कैसे मिलेगा बेरोजगारी भत्ता-2019 - ये कैसी शुरुआत -

बेरोजगारी भत्ता वाली योजना आज की नहीं है एक साल पहले उत्तरप्रदेश में भी यह योजना शुरू की गयी थी इस योजना के तहत इन लोगो को पैसा दिया जाता है जो बेरोजगार है और जिसके घर की आय 3 लाख रु से कम है इस योजना में योगिराज सरकार द्वारा तीन लाख करोड़ रु का बजट लाया गया था |इस योजना के तहत हर बेरोजगार को 1500 रु मिलने का वादा किया गया था |

कैसे मिलेगा बेरोजगारी भत्ता-2019 - ये कैसी शुरुआत -
कैसे मिलेगा बेरोजगारी भत्ता-2019 - ये कैसी शुरुआत -

         अब फिर से राजस्थान के बेरोजगार युवको के लिए फिर से बेरोजगार भत्ता लाने की घोसणा की गयी है ये योजना 1 फरवरी 2019 से शुरू होने वाली है इस योजना में 1 मार्च 2019 से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जायेगा | 31 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में राजस्थान विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में घोषणा की है जिसके तहत बेरोजगार लोगो को प्रति माह 3500 रु बेरोजगार भत्ते के रूप में मिलेंगे |इस योजना में युवको को 3000 रु तथा युवतियों को 3500 रु प्रति माह देने की घोसणा की गयी है |

कब मिलेगा इसका लाभ -


1) आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए |

2) बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त यूनविर्सटी से स्नातक की डिग्री के साथ आधार कार्ड और बैंक खाते की डिटेल बतानी होगी|

3) केवल 21 से 35 साल के आवेदक ही इस योजना का लाभ ले सकते है |

4) आवेदक का नाम राज्य या केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी किसी अन्य योजना में नहीं होना चाहिए |


5) परिवारिक सालाना आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

6) आपको अपने छेत्रीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवाना आवश्यकता है |

क्या चाहिए आवेदन के लिए -

1) आधार कार्ड
2) मतदाता पहचान पत्र  ( voter ID )
3) ईमेल आईडी
4) मोबाईल नंबर 

Post a Comment

0 Comments