रचना प्रकाशन करने हेतु संपादक को पत्र
रचना प्रकाशन करने हेतु संपादक को पत्र |
अपना पता
दिनांक
सेवा में
संपादक
दैनिक हिंदुस्तान
नई दिल्ली
प्रिय महोदय
निवेदन यह है कि मैं आपकी ख्याति प्राप्त दैनिक समाचार पत्र में रविवारीय संस्करण के "बचपन" स्तंभ के अंतर्गत अपनी कविता "मेरा प्यारा बस्ता" प्रकाश नार्थ हेतु भेज रहा हूं । यह कविता मैंने अपने बचपन के प्रसंगों को लेकर लिखी है । और बचपन के उन प्यारे दिनों की बात याद करते हुए लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि बच्चे के लिए उसका बस्ता उसके लिए किस तरह भविष्य में मार्गदर्शक का काम करता है ।
कृपया इस रचना को प्रकाशित करके मुझे कृतार्थ करें ।
सा धन्यवाद
भवदीय
अपना नाम
संलग्न - रचना
2 Comments
Thanks for the letter...
ReplyDeleteWelcome ...thanx for supporting us
Delete