निबंध - मोबाइल फोन का सदुपयोग || Use Of Mobile




आज - कल की रोज मर्रा ज़िन्दगी में बिना मोबाइल के गुजरा करना मुश्किल है | मोबाइल इंसान के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है | मोबाइल फोन की मदद से कोई भी इंसान किसी से भी कहीं भी बात कर सकता है | अब बात करने के लिए एक जगह लगे टेलीफोन सेट के पास जाने की आवश्यकता नहीं है फोन अब वायरलेस हो गया है |अब आप मोबाइल को जेब में रख कर कही भी ले है सकते है और कही भी किसी से भी बात कर सकते है |पहले मोबाइल बहुत ही महंगे होते थे इसीलिए सबके पास मोबाइल नहीं होते थे | परन्तु आज कल मोबाइल बहुत सस्ते हो गए है सबके पास एक फोन तो है ही साथ ही कुछ लोग एक से ज्यादा फोन भी रख लेते है | 
            आज कल मोबाइल पर सिर्फ बात ही नहीं करते बल्कि इंटरनेट भी चला सकते है |इंटरनेट आ जाने की वजह से अब सारे काम मोबाइल पर ही हो जाते है | अब हर छोटे काम के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता  नहीं पड़ती | कुछ अच्छे मोबाइल में तो लगभग कंप्यूटर के बराबर ही सुविधा होती है |कंप्यूटर का कार्य मोबाइल करने लगा है इसलिए कंप्यूटर की जरुरत लगभग कम हो गयी है |

             जगह का पता भी मोबाइल की मदद से लगाया जा सकता है | पिक्चर देखना , गाने सुनना और भी कई तरह की सुविधाएं मोबाइल में उपलब्ध है  ,मोबाइल में खेल का आनंद भी लिया का सकता है |आज कल मोबाइल की मदद से हम दूर बैठे इंसान से बात ही नहीं बल्कि उसे देख भी सकते है | वीडियो कालिंग करके किसी को भी देख तथा सुन सकते है |पैसा भेजना हो या बात करना हो या फिर बिजली पानी का बिल भरना हो मोबाइल से साडी ही सुविधा उपलब्ध है | मोबाइल ने इंसान की ज़िन्दगी की बहुत ही आसान बना दिया है |
            मोबाइल जितना इंसान के उपयोगी है उतना ही हानिकारक है | आज कल इंसान मोबाइल में इतना ज्यादा व्यस्त हो गया है की उसके पास अपने परिवार के लिए समय नहीं है | कभी कभी मोबाइल के जरिये धोखा धड़ी का सामना भी करना पड़ता है | लोगो की ज़िन्दगी सिर्फ मोबाइल तक ही सीमित हो गयी है | मोबाइल से खतरनाक किरणे भी निकलती है जो की इंसान की सेहत के लिए हानिकारक है | एक तरह से कहा जाये तो इंसान मोबाइल का आदी हो गया है उसे मोबाइल की लत लग गयी है |
              मोबाइल का इस्तमाल काफी सावधानीपूर्वक करना चाहिए , क्यूंकि इसके फायदे और नुकसान दोनों ही है |


ये भी पढ़े -

Short Essay on Technology | प्रौद्योगिकी पर निबंध - आशीर्वाद या अभिशाप

मेरा जन्मदिन - निबंध

कुछ महत्वपूर्ण निबंध-Essay For Kids

पर्यायवरण प्रदुषण- निबंध

Shri Krishna Janmashtami Essay in Hindi- कृष्ण जन्माष्टमी

निबंध - बढ़ती जनसँख्या || Hindi Essay on Poulation


Post a Comment

0 Comments