लैपटॉप और डेस्कटॉप में अंतर || Deffernce Between Laptop And Desktop


आज के आधुनिक समय में जैसे जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है इंसान के साथ तकनीकी यंत्रो में भी फर्क आया है | आज कल के तकनीकी यंत्र के उपयोग को देखते हुए, सुविधा के अनुसार बदल रहे है | आइये आज बात करते है डेस्कटॉप और लैपटॉप के बारे में |


लैपटॉप और डेस्कटॉप में अंतर -

1) लैपटॉप पोर्टेबल होता है जबकि डेस्कटॉप नहीं | अर्थात लैपटॉप को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाया का सकता है परन्तु डेस्कटॉप को नहीं |

2) सामान लक्षण तथा उपयोगिता वाले डेस्कटॉप और लैपटॉप के दाम में काफी फर्क होता है | लैपटॉप की अपेक्षा डेस्कटॉप काफी सस्ते होते है |

3) डेस्कटॉप में की-बोर्ड , माउस , सीपीओ ,  मॉनीटर सब अलग अलग होते है जिन्हे वायर की सहायता से कनेक्ट (connect) किया जाता है | जबकि लैपटॉप एक साथ पहले से ही एक प्रोडक्ट के रूप में हमें मिलता है | 

4) लैपटॉप में चार्जर की सुविधा दी गयी है जो मोबाइल की तरह चार्ज करके इस्तमाल किया जा सकता है परन्तु डेस्कटॉप में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है | जब तक आपको डेस्कटॉप इस्तमाल करना है बिजली का होना अनिवार्य है | हां यूपीएस की सहायता से हम उसे 10 से 15 मिनट तक बिना बिजली के इस्तमाल कर सकते है ताकि जरुरी डाटा को सुरक्षित ( save ) किया जा सके |

5) डेस्कटॉप में इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों हार्डडिस्क को बढ़ता का सकता है परन्तु लैपटॉप में सिर्फ एक्सटर्नल हार्डडिस्क की सहायता से स्टोरेज कैपेसिटी  (capacity ) को बढ़ाया जा सकता है |

6) डेस्कटॉप को हम अपनी जरुरत के हिसाब से असैम्बल ( एकत्र ) करवा सकते है | जबकि लैपटॉप कंपनी के हिसाब से मिलता है |

7) डेस्कटॉप लैपटॉप की अपेक्षा ज्यादा समय तक चलता है | लैपटॉप की सावधानी पूर्वक इस्तमाल करना होता है | लैपटॉप काफी सेंसिटिव होता है | 



Post a Comment

0 Comments