संज्ञा की परिभाषा और प्रकार ||Definition and type of noun in hindi

संज्ञा की परिभाषा और प्रकार ||Definition and type of noun in hindi-




संज्ञा की परिभाषा -

किसी भी व्यक्ति विशेष , जाति , स्थान , भाव वस्तु बताने वाले शब्द को संज्ञा कहते है |
उदाहरण -
भारत , अमेरिका , बिहार - स्थान 
मनुष्य , जानवर , स्त्री , पुरुष - जाति 
राम , रहीम , कविता , अंगद - नाम 
मिठास , तीखा , बचपन - भाव 
मेज , कुर्सी, चादर , साइकिल - वस्तु 

संज्ञा के भेद 

1) व्यक्ति वाचक संज्ञा
2) भाव वाचक संज्ञा
3) जाति वाचक संज्ञा
4) समूह वाचक संज्ञा
5) द्रव्य वाचक संज्ञा
6) संख्या वाचक संज्ञा 

1) व्यक्ति वाचक संज्ञा-

जो शब्द केवल एक व्यक्ति , वस्तु या स्थान का बोध कराते है वह शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाते है |

उदाहरण - भारत , कुर्सी , किताब , अनीता , राजीव आदि |

आकाश घर में है |
 पुस्तक मेज पर है |
 मैं भारत का निवासी हूँ |

2) भाव वाचक संज्ञा-

जो शब्द किसी भी व्यक्ति या वस्तु की अवस्था को दर्शाता है भाव वाचक संज्ञा कहलाता है |

उदाहरण - मिठास , मोटापा , बचपन , बुढ़ापा आदि |

मेरा मोटापा बढ़ रहा है | 
हम बचपन में बहुत खेलते थे |

3) जाति वाचक संज्ञा -

जो शब्द किसी जाति , वस्तु या स्थान की सम्पूर्ण जाति का बोध कराते है , जाति वाचक संज्ञा कहलाते है |

उदाहरण - मोबाइल , स्कूल , जानवर आदि |

बच्चे बहुत सैतान होते है |
 बिल्ली चूहे खाती है |

4 ) समूहवाचक संज्ञा -

जिन शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है समूह वाचक संज्ञा कहलाते है | 

उदाहरण - पुस्तकालय , गांव , सेना आदि |

मेरा परिवार बहुत बड़ा है |
भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है | 
जानवरो का झुण्ड शहर की तरफ बढ़ रहा है |

5) द्रव्यवाचक संज्ञा -

जो शब्द किसी धातु का बोध करते है द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते है | 

उदाहरण - सोना , चाँदी , लोहा , पीतल , कोयला आदि |

मेरे पास बहुत सारे सोने के आभूषण है | 
मेरे लिए कोयला लेकर आओ | 
मुझे पीतल की कटोरी चाहिए |

संख्या वाचक संज्ञा -

जो शब्द किसी भी वस्तु की संख्या को प्रदर्शित करते है संख्या वाचक संज्ञा कहलाते है |

उदाहरण - दर्जन , पांच , जोड़ा आदि |

दो दर्जन केले खरीदने है |
एक जोड़ी चप्पल कितने की है | 

ये भी जाने - 













Post a Comment

0 Comments