पत्र वितरण में गड़बड़ी के लिए शिकायती पत्र || Complaint letter for disturbances in letter distribution

पत्र वितरण में गड़बड़ी के लिए शिकायती पत्र  -



सेवा में ,
डाकपाल महोदय 
डाक भवन 
दिल्ली |

विषय - डाक घर में वितरण सम्बन्धी अव्यवस्था के विषय में अवगत कराने हेतु |

महोदय / महोदया ,
                         मैं आपको इस पत्र द्वारा पत्र वितरण में हो रही लापरवाही से अवगत कराना चाहता हूँ | हमारे क्षेत्र का डाकिया नियमित रूप से डाक वितरण नहीं करता है | वह प्रतिदिन डाक वितरित न करके दो - तीन दिन बाद आकर करता है साथ ही पत्रो का वितरण सही ढंग से भी नहीं करता है | जिसके कारण कई बार पत्र गुम हो जाते है और या फिर पत्र समय पर भी नहीं मिलते है |हमारे कई बार आग्रह करने के बावजूद डाकिया ने अपनी लापरवाही कम नहीं की | अतः आपसे निवेदन है की उसे आवश्यक निर्देश दे ताकि वह समय पर हमारे पत्र वितरित करे और हमें असुविधा न हो |

धन्यवाद !

भवदीय  
राकेश चौहान 
विजय कॉलोनी 
नई दिल्ली 
दिनाँक .........

ये भी जाने - 









             








Post a Comment

0 Comments