Weekly Current Affairs May 11 to 17 May 2020 | साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 11 मई से 17 मई 2020 तक

Weekly Current Affairs May 11 to 17 May 2020 |  साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 11 मई से 17 मई 2020 तक

 

Weekly Current Affairs May 11 to 17 May 2020
Weekly Current Affairs May 11 to 17 May 2020


1.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बताया कि नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में कितने करोड़ रुपये की नकदी डालेगी?


90,000 करोड़ रुपये, :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था का चक्र घुमाने के लिये बिजली वितरण कंपनियों का संकट दूर किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों को उनकी होने वाली लेनदारी के एवज में दो समान किस्तों में नकदी उपलब्ध कराई जायेगी.

 

2.किस राज्य सरकार ने प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार/स्वरोज़गार के अवसर पैदा करने और कौशल विकास के अवसरों की पेशकश करने के लिएहोपपोर्टल लॉन्च किया है?

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में मंत्रिमंडल के साथ 'HOPE' पोर्टल का लोकार्पण किया. इस पोर्टल से उत्तराखंड में रहने वाले उत्तराखंडी तो जुड़ेंगे ही प्रदेश से बाहर रह रहे और काम कर रहे प्रवासी भी कनेक्ट हो पाएंगे. राज्य के कुशल-अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाने और उसके आधार पर रोजगार-स्वरोजगार हेतु अवसर उपलब्ध करवाने के मकसद से यह पोर्टल लॉन्च किया गया है.

 

3.हाल ही में किस देश में किये गए एक अध्ययन में चिकित्सकों ने COVID-19 के संपर्क में आने वाले बच्चों में कावासाकी रोग जैसे लक्षणों वाली एक असामान्य बीमारी के फैलने के बारे में जानकारी दी है?

 

उत्तरी इटली के बेरगामो क्षेत्र में चिकित्सकों ने बच्चों में कावासाकी रोग जैसे लक्षणों वाली एक असामान्य बीमारी के मामलों में 30 गुना वृद्धि देखी है. कावासाकी एक असामान्य रोग है जो मुख्यतः पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रभावित करता है. इस रोग पीड़ित व्यक्ति के शरीर में रक्त वाहिकाओं में सूजन हो जाती है. बुखार, हाथों-पैरों की सूजन, होंठ और गले में जलन और सूजन आदि इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं. यह रोग मरीज़ के शरीर में हृदय को सबसे गंभीर रूप से प्रभावित करता है.

 

4.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए हाल ही में किस नामक परीक्षण मशीन राष्ट्र  को समर्पित की?

 

यह पहली ऐसी परीक्षण मशीन है जिसे सरकार ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए खरीदा है और इसे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र एनसीडीसी में स्थापित किया गया है. कोबास-6800 रोबोटिक्स की क्षमता वाली एक परिष्कृत मशीन है जो स्वास्थय  कर्मियों के संक्रमित होने की आशंका को कम करती है. सरकार ने अब प्रति दिन एक लाख परीक्षण करने की क्षमता विकसित कर ली है. एनसीडीसी अब पूर्णरूप से स्वचालित कोबास-6800 परीक्षण मशीन से लैस है जो वास्तविक समय में पीसीआर परीक्षण करने में सक्षम है.

 

5.वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 मई से किस तारीख तक चलेगा?

 

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते देश से बाहर विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत वापस लाया जा रहा है. इस मिशन का दूसरा चरण 16 मई से 22 मई तक चलेगा. इसके तहत 31 देशों में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा. इस दौरान 149 उड़ानों का संचालन किया जा सकता है.

 

6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस के कारण उपजे आर्थिक हालात को सुधारने हेतु देश के लिए कितने लाख करोड़ रुपए की घोषणा की है?

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है. कहा जा रहा है कि इसके जरिए देश के विभिन्न वर्गों और आर्थिक कड़ियों को जोड़ने में बल मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा के बाद भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है जिसने जीडीपी का बड़ा हिस्सा दिया.

 

7.हाल ही में किस देश ने FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप खिताब अपने नाम किया?

 

चीन ने कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लगे लॉकडाउन के बीच पहली बार आयोजित फिडे चैस डॉट कॉम ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज खिताब जीत लिया.

 

8.केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में किसानों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल की उपज बेचने की सुविधा प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कृषि बाजार (-एनएएम) के साथ कितने नई मंडियों का एकीकरण किया?

 

एकीकृत की गई मंडियां गुजरात (17), हरियाणा (26), जम्मू-कश्मीर (1), केरल (5), महाराष्ट्र (54), ओडिशा (15), पंजाब (17), राजस्थान (25), तमिलनाडु (13) और पश्चिम बंगाल (1) है. 177 अतिरिक्त मंडियों के शुभारंभ के साथ, देश भर में ईएनएएम मंडियों की कुल संख्या 962 है. इससे पहले, 785 मंडियों को 17 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में eNAM के साथ एकीकृत किया गया था, जिसमें 1.66 करोड़ किसान, 1.30 लाख व्यापारी और 71,911 कमीशन एजेंट थे. राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) भारत सरकार की एक अत्यंत महत्वाकांक्षी और सफल योजना है.

 

9.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारखानों में काम की अवधि 8 घंटे से बढ़ाकर कितने घंटे कर दिये है?

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 से प्रभावित उद्योगों एवं व्यवसायों को पुन: पटरी पर लाने के मकसद से विभिन्न कदमों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी कारखानों में कार्य करने की पाली 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे की होगी. उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाकर रोजगार के अवसरों में वृद्धि, नए निवेश को प्रोत्साहित करने और श्रमिकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से श्रम सुधारों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कारखानों, दुकानों, ठेकेदारों एवं बीड़ी निर्माताओं को खोलने के लिए पंजीयन और लाइसेंस का कार्य तीस दिन के स्थान पर एक दिन में होगा.

 

10.हरि शंकर वासुदेवन की हाल ही में निधन हो गया. वे किस क्षेत्र से संबंधित थे

 

हरि शंकर वासुदेवन यूरोपीय और रूसी इतिहास और भारत-रूस संबंधों के विशेषज्ञ थे. वह कलकत्ता विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रोफेसर चीनी केंद्र के निदेशक रहे थे. इससे पहले उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज, कोलकाता के निदेशक के रूप में कार्य किया था. उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातक किया, जहां उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर और पीएचडी भी पूरी की.


    

 

Post a Comment

0 Comments