मित्र को गर्मियों की छुट्टी के दौरान के कार्यक्रम के बारे में अवगत करने के लिए पत्र ||Letter To Friend For The Program During Summer Vacation


मित्र को गर्मियों की छुट्टी के दौरान के कार्यक्रम के बारे में अवगत करने के लिए पत्र 



आपका पता
 दिनाँक .........

 मेरे प्रिय अमित ,

 मुझे आपका पत्र मिला और यह जानकर खुशी हुई कि आप और आपके माता-पिता अच्छे हैं।  गर्मियों की छुट्टी के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं।  मुंबई जा रहा हूँ , मेरे चाचा जी वहाँ अपने परिवार के साथ रहते है , कुछ दिन के लिए वहाँ बंगलौर किसी काम के सिलसिले में जा रहे है | वहाँ चाहते है की कुछ दिन मैं वहाँ अपना समय बिताऊ |

            मेरे माता-पिता ने भी वहाँ जाने की अनुमति दे दी है | मैंने सुना है कि मुंबई एक बहुत ही सुंदर शहर है और यहां कई जगह देखने लायक हैं|मैंने सुना है की समुद्र के किनारे बहुत अच्छा लगता है और वहाँ का मौसम सदैव सुहाना रहता है | वहाँ के लोग अपने कार्यो में बहुत व्यस्त रहने के बावजूद वहाँ जाने का समय निकल ही लेते है | 

 मेरी चचेरी बहन जो की मुंबई में ही कार्यरत है उसने मुझसे वादा किया है की वह मुझे शूटिंग दिखाएगी तथा अमिताभ बच्चन जी का बांग्ला भी दिखाएगी | मैं मुंबई जाने के लिए बहुत ही उत्साहित हूँ | वापस आकर मैं तुम्हे अवश्य बताउगा की मैंने वहाँ क्या - क्या देखा |

तुम्हारा दोस्त

अरविन्द प्रजापति 

ये भी जाने -&















Post a Comment

0 Comments