मित्र को गर्मियों की छुट्टी के दौरान के कार्यक्रम के बारे में अवगत करने के लिए पत्र
आपका पता
दिनाँक .........
मेरे प्रिय अमित ,
मुझे आपका पत्र मिला और यह जानकर खुशी हुई कि आप और आपके माता-पिता अच्छे हैं। गर्मियों की छुट्टी के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं। मुंबई जा रहा हूँ , मेरे चाचा जी वहाँ अपने परिवार के साथ रहते है , कुछ दिन के लिए वहाँ बंगलौर किसी काम के सिलसिले में जा रहे है | वहाँ चाहते है की कुछ दिन मैं वहाँ अपना समय बिताऊ |
मेरे माता-पिता ने भी वहाँ जाने की अनुमति दे दी है | मैंने सुना है कि मुंबई एक बहुत ही सुंदर शहर है और यहां कई जगह देखने लायक हैं|मैंने सुना है की समुद्र के किनारे बहुत अच्छा लगता है और वहाँ का मौसम सदैव सुहाना रहता है | वहाँ के लोग अपने कार्यो में बहुत व्यस्त रहने के बावजूद वहाँ जाने का समय निकल ही लेते है |
मेरी चचेरी बहन जो की मुंबई में ही कार्यरत है उसने मुझसे वादा किया है की वह मुझे शूटिंग दिखाएगी तथा अमिताभ बच्चन जी का बांग्ला भी दिखाएगी | मैं मुंबई जाने के लिए बहुत ही उत्साहित हूँ | वापस आकर मैं तुम्हे अवश्य बताउगा की मैंने वहाँ क्या - क्या देखा |
तुम्हारा दोस्त
अरविन्द प्रजापति
ये भी जाने -&
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 29 जून से 05 जुलाई 2020 तक | Weekly Current Affair 29 June to 05 July 2020
0 Comments