मित्र को शैक्षिक दौरे के लिए कैमरा मांगने के लिए पत्र || Write A Letter To Friend Asking For Camera For Educational Tour
87,अराम पार्क,
नई दिल्ली
15 सितम्बर 2019
प्रिय आशीष ,
आशा करता हूँ की तुम स्वस्थ और खुश होंगे | मैं तुम्हे बताना चाहता हूँ कि इस बार मैं अपनी गर्मियों कि छुट्टियों का इस्तमाल अच्छे से कर पाउगा | इस बार मैं स्कूल की तरफ से शैक्षिक दौरे पर जा रहा हूँ हम इस दौरे में दक्षिणी राज्यों मुआयना करेंगे जिसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ |
मैंने सुना है कि कुछ जगह ऐसी हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। हमने अपनी किताबों में दक्षिण के कुछ ऐतिहासिक महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में भी पढ़ा है। चूंकि यह इन स्थानों पर जाने का एक अच्छा मौका है जो शायद दोबारा कभी न मिले | मुझे उनकी तस्वीरें लेना और उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में रखना चाहता हूँ जिसका उपयोग मैं आगे अपने प्रोजेक्ट पर कर सकूँ , परन्तु मेरे पास कैमरा नहीं है | मैं आभारी रहूंगा यदि तुम अपना कैमरा एक हफ्ते के लिए उधार दे सको | मैं इसे सावधानी से संभालने और सही स्थिति में लौटने का वादा करता हूं।
0 Comments