प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY

 प्रधानमंत्री जन औषधि योजना-




जैसा की आप नाम से ही समझ गए होंगे की यह योजना दवा से सम्बंधित है | हमारे देश में चिकित्सा सम्बन्धी बहुत ही समस्या है | एक आम आदमी को तो कभी कभी अस्पताल और दवाओं के खर्चे की वजह से घर तक बेचना पड़ जाता है |यह योजना विशेष तौर पर गरीबी तपते वाले लोगो के लिए होती है | तो आइये समझने का प्रयास करते है की इस योजना के तहत हमें क्या लाभ मिलते है और हम इस योजना का किस प्रकार लाभ उठा सकते है |प्रधानमंत्री जन औषधि योजना आपको रोजगार का अवसर प्रदान करेगी | भारतीय सरकार ने इस योजना के लिए उनहत्तर हजार (69000) करोड़ रूपए के बजट की मंजूरी दी है |इसके तहत इन केन्द्रो में जैनेटिक दवाये ही बेचीं जाएगी



प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सरकार औषधि केंद्र खोलने के लिए 2.5 लाख रू की सहायता प्रदान करेगी | इस योजना के तहत दवा दुकान से होने वाली दवा की बिक्री पर 20% कमीशन दिया जाता है |सरकार इन केन्द्रो पर जैनेटिक दवाओं की पूर्ति का पूरा ध्यान रखती है | जेनिटिक दवाये बाकि कंपनियों की दवाओं के मुकाबले काफी सस्ती होती है जिसके कारण हर व्यक्ति कम पैसे दवाये पा सकता है |

जन औषधि केंद्र के नियम -


1) PMJAY के आवेदन के लिए कोई भी गैर-सरकारी संगठन / सोसायटी / ट्रस्ट / संस्था / स्व-स्वास्थ्य समूह , जिसे कम से कम 3 साल के लिए कल्याणकारी गतिविधियों में संचालन का अनुभव हो |

2) कोई भी बेरोजगार फार्मासिस्ट / मेडिकल प्रैक्टिशनर जिसके पास पैसे व जगह की व्यवस्था हो इसमें आवेदन कर सकता है |



3) दूकान खोलने के लिए आवेदक के पास 120 वर्गमीटर की जगह होना अनिवार्य है |आप चाहे तो किराए की जमीन लेकर भी आवेदन कर सकते है |

4) इसमें प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के नाम से दुकान खोली जाएगी |

5) SC/ST और दिव्यांग आवेदकों को 50000 ( पचास हजार ) रू मूल्य की दवा एडवांस में दी जाती है |

PMJAY के लिए जरुरी दस्तावेज ( Document) -

1) आधार कार्ड और पेन कार्ड |

2) 120 वर्गमीटर जमीन से सम्बंधित दस्तावेज |

3) अगर आप SC/ST या दिव्यांग की श्रेढ़ी में आते है तो उसका प्रमाणपत्र |

4) कंप्यूटर में ज्ञान है इसका प्रमाणपत्र |

5) बिक्री लाइसेंस |

6) संस्थान/हॉस्पिटल/चैरिटेबल संस्था आदि को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड का प्रमाणपत्र एवं पंजीयन प्रमाण पत्र की की आवश्यकता होगी |

6) पिछले तीन सालो का बैंक स्टेटमेंट तथा अगर लोन वगैरह है तो उसका प्रमाण | इससे सरकार को पता चलेगा की आप स्टोर चलाने के लिए आर्थिक रूप से तैयार है या नहीं |

PMJAY के द्वारा औषधि केंद्र खोलने के लाभ -




1) दवाई में जो प्रिंट है उससे 20 प्रतिशत तक की छूट मतलब मुनाफा |

2) जिनको सरकारी अस्पताल में केंद्र खोलने के लिए मुफ्त में जमीन दी जाएगी उन्हें सरकार द्वारा 2.5 लाख ( एक लाख दवा के लिए , एक लाख फर्नीचर आदि के लिए तथा 50 हजार कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा के लिए  ) की एक बार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

3) PMJAY के तहत खोले गए जन औषधि केंद्र को 12 महीने की बिक्री का 10% अतिरिक्त दिया जायेगा | यह रकम हालांकि अधिकतम 10000 ( दस हजार  ) रुपये हर महीने होगी |

PMJAY  के लिए आवेदन -

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको एक फार्म भरना होगा | इस योजना में आप आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है | यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आप इसकी सरकरी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है | यदि आप आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |






ये भी जाने - 














Post a Comment

0 Comments