गोमय गोबर के चमत्कार - उपयोग ||Miracle of cow's dung - Uses

गोमय गोबर के चमत्कार - उपयोग ||Miracle of cow's dung - Uses





गाय का गोबर शरीर पर लगाकार शरीर शुध्दि होती है साथ ही धर्म कर्म में गाय का गोबर का बहुत ही महत्त्व होता है |गाय के गोबर का वैज्ञानिक लाभ भी है इसका इस्तमाल करने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है | इस प्रकार इसके गुण के साथ मानव की अपनी भावना भी मिश्रित हो जाती है |

1) गाय के गोबर की सरे शरीर पर मलकर धूप में बैठने से खाज , खुजली आदि रोग नष्ट हो जाते है |


2) भगवान की मूर्ति की प्रतिष्ठा में गोबर के भस्म से मूर्ति का मार्जन किया जाता है |


3) गोबर को उबालकर लेप करने से गठिया रोग दूर हो जाता है |


4) मृत गर्भ बाहर निकलने के लिए गोबर का रस 7 टोला गाय के दूध में पिलाना चाहिए |


5) पसीना बंद करने के लिए सुखाये हुए गोबर और नमक रखने के मिट्टी के बर्तन में दोनों का चूर्ण बनाकर लेप लगाना चाहिए |


6) गाय के ताज़े गोबर की गंध से बुखार और मलेरिया के रोगाणु का नाश होता है |


7) पश्चिम के डॉक्टर गाय से सूखे गोबर के पाउडर से धूम्रपान करवाकर दमे की बीमारी का निवारण करते है | 


8) शुद्ध पानी में गोबर घोलकर छानकर पीने से हैज़ा रोग से बचाव होता है |


9) अगर आग से जल गए है तो गाय के ताज़े गोबर से बार बार लेप करे और ठन्डे पानी से धोते रहे |


10)  बिजली का करंट लगने पर - जिस भाग में बिजली का करंट लगा है उस भाग पर गाय का गोबर लगाने से बिजली के करंट का असर कम हो जाता है |

11) गाय के गोबर में प्लेग के कीटाणु मारने की क्षमता होती है |


Know More-

How to write explanation letter to principal not attending Pooja due to quarantine?

Difference Between PERT and CPM in Hindi | PERT और CPM के बीच अंतर

गाय दूध का औषधि रूप में उपयोग / फायदे || Use / Benefits of cow milk as medicine

ओजोन प्रदूषण क्या है और यह स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है?

समाचार पत्र के संपादक को प्रदूषण के खतरों के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एक पत्र लिखें

Facts and Code of Conduct of Indian National Flag | भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के तथ्य और आचार संहिता

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Prime Minister's Skill Development Scheme














Post a Comment

0 Comments