गाय दूध का औषधि रूप में उपयोग / फायदे || Use / Benefits of cow milk as medicine -
1) पेट में कीड़े - गाय के दूध में शहद मिलकर पीने से पुराने कीड़े मर जायेगे और नए पैदा नहीं होंगे |
2) नकसीर - एक कप उबले दूध में पुराने से पुराना घी डाले और कुछ पल तक उसे सूंघे | जब दूध गुनगुना रह जाये तो मिश्री घोलकर पिए | इससे रक्त का उबाल शांत रहेगा और नकसीर भी नहीं छूटेगी |
3) कांच का चूर्ण गलती से खा जाने पर गाय का दूध पीलाये |
4) एक कप पानी में 2 चम्मच गाय का दूध डालकर प्रतिदिन चेहरे पर मलने पर झाइयां मिट जाएगी और चेहरा चमक उठेगा |
5) आँख में जलन - गाय के दूध में रुई के दीवड़ बनाकर फ़िटकती का चूर्ण डालकर आंख में पट्टी लगाये |
6) छाती या हृदय रोग - गाय के दूध में भीलांवा के तेल की 10 -15 बूंद डालकर पिए |
7) बुखार आने पर - तुरंत दुहे गए दूध में चीनी मिलकर पिए |
8) सर्दी के लिए - दूध गरम करके उसमे खड़ी चीनी व काली मिर्च का चूर्ण ढालकर पिए |
9) हिचकी हेतु- गाय का उबला दूध पिए |
10) सर दुखने पर - गाय के दूध में सोंठ घिसकर माथे पर लेप लगाए और उस पर रुई लगाएं | इसमें ४-५ मिनट पीड़ा अवश्य होगी परन्तु दुःख दूर हो जाये |
ये भी जाने -
- Difference between MP3 and MP4 || mp3 और mp4 में अंतर
Letter to the Principal to inform the inability to participate in the Inter School Kabaddi tournament
- अधिकारी को गांव में नेत्र शिविर की व्यवस्था करने के लिए अनुरोध पत्र ||Request letter to the officer to arrange a eye care camp in the village
- Difference Between Fine and Penalty in hindi – फ़ाइन और पेनल्टी के बीच अंतर
- पुलिस की लापरवाही के खिलाफ कमिश्नर को शिकायती पत्र || A letter to police commissioner against police negligence
- रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार
- Bahuvrihi Samas (बहुव्रीहि समास) || बहुव्रीहि समास की परिभाषा
- तत्पुरुष समास की परिभाषा – Tatpurush Samas Ki Paribhasha
- Write a Letter for Cancellation of Order || आदेश रद्द करने के लिए एक पत्र लिखें
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
- Facts and Code of Conduct of Indian National Flag | भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के तथ्य और आचार संहिता
- Letter to Corporator Of Area About No Milk Booth In Our Locality
0 Comments