Difference between CD and DVD|| सीडी और डीवीडी में अन्तर


What is CD-

सीडी का फुल फॉर्म होता है -कंपैक्ट डिस्क( compact disk) | यह एक स्टोरेज डिवाइसेज होती है | सीडी का यूज़ इनफॉरमेशन (information) को डिजिटल तरीके से स्टोर करने के लिए किया जाता है|




             इसकी खोज अमेरिका के एक वैज्ञानिक जेम्स रसेल ने की थी पर फिलिप्स (filips) और सोनी (sony) कंपनी ने मिलकर सन 1980 में इसका पेटेंट (patent) खरीदकर सन 1982 में इसे मार्केट में उतारा था |इसका साइज कंपैक्ट होने के कारण इसका नाम कंपैक्ट डिस्क रखा गया। शुरू में सीडी का यूज़, मूवी , सॉन्ग, म्यूजिक आदि स्टोर करने के लिए किया जाता था। यह 700mb तक की फाइल को इंस्टॉल कर सकती है |

What is DVD-

डीवीडी का फुल फॉर्म डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क होता है। सीधी का अपडेटेड वर्जन(updated version) डीवीडी है। यह देखने में सीडी की तरह ही लगती है प़र इसकी स्टोरेज कैपेसिटी(storage capacity) और स्टोरेज स्पीड (storage speed) सीडी के कंपैरिजन (comparission) में ज्यादा होती है। डीवीडी में हम 4 पॉइंट 7 जीबी तक का डाटा स्टोर कर सकते हैं। डीवीडी को सन 1995 में क्रिएट किया गया था। डीवीडी और सीडी दोनों ही सेकेंडरी मेमोरी होती हैं। अब इनका यूज कम हो गया है। इसकी जगह अब पेनड्राइव और फ्लैश ड्राइव ने ले ली है।

Difference between CD & DVD-


1) सीडी की खोज सन 1980 में हुई थी जबकि डीवीडी सन 1995 में मार्केट में आया था।

2) सीडी का फुल फॉर्म (full form) कंपैक्ट डिस्क (compact disk) होता है जबकि डीवीडी का फुल फॉर्म (full form) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (digital varseltile disk ) होता है।

3) सीडी की स्टोरेज कैपेसिटी (storage capacity) 700mb होती है जबकि डीवीडी की स्टोरेज कैपेसिटी (storage capacity) 4.7 gb होती है।

4) सीडी की स्पीड डीवीडी के कंपैरिजन में कम होती है। सीडी में teansfering rate 1.4 mb से 1.6 mb/सेकंड होता है, जबकि टीवी डीवीडी का teansfering rate 11 mb/सेकंड होता है।

5) सीडी की मोटाई (thickness) 1.2 mm होती है जबकि डीवीडी की मोटाई 0.6 mm होती है।

6)  सीडी की channel bit length 300 नैनोमीटर होती है, जबकि डीवीडी की 113 नैनोमीटर होती है।

7) सीडी में spiral loop के बीच का space 1.6 माइक्रोमीटर होता है जबकि डीवीडी में 0.74 माइक्रोमीटर होता है।

8) सीडी में केवल single pit layer होती है जबकि डीवीडी में double layer pit होती है |


अगर आप इस आर्टिकल की वीडियो देखना चाहते है तो नीचे दिए गए link पर click करे -


Difference between CD & DVD-



ये भी जाने -


Post a Comment

0 Comments