What is HUB and type of HUB in hindi

What is HUB network device-

हब एक नेटवर्क डिवाइस है जिसकी हेल्प से नेटवर्क के साइज को increase किया जा सकता है। हब का यूज करके नेटवर्क कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है। मतलब हब का यूज करके मल्टीपल कंप्यूटर्स को एक दूसरी नेटवर्क डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।हब का यूज़ में LAN connectivity  के लिए किया जाता है। 




   जब किसी कंप्यूटर A को किसी कंप्यूटर B में कोई Information send करनी होती है तो वह हब कंप्यूटर को request generate करता है और हम वह डाटा B कंप्यूटर को send कर देता है।

अगर आप हम से रिलेटेड वीडियो देखना चाहते है,तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Video link -

https://youtu.be/NCR7lE8WB_M 


Type of HUB-

1) PASSIVE HUB

2) ACTIVE HUB


1) PASSIVE HUB-

Passive hub एक वायर का कनेक्शन पॉइंट होता है जो फिजिकल नेटवर्क को create करने में help करता है। यह bugs और faulty नेटवर्क को findout करने में सक्षम होता है।यह किसी एक पोर्ट में डाटा पैकेट को accept करता है और उसे बाकी के port पर फॉरवर्ड कर देता है। यह सभी लोकल एरिया नेटवर्क डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट करता है।

2) ACTIVE HUB-

Active Hub में PASSIVE Hub के comparission  में कुछ एडिशनल फीचर होते हैं। Active Hub में खुद की पावर सप्लाई होती है। यह खुद ही सिग्नल को clean, boost और realy कर सकता है।     Active hub स्टोर टेक्नोलॉजी की मदद से कनेक्टेड डिवाइसेज के बीच एक importent रोल रखता है।यह send किए जाने वाले डाटा पैकेट को चेक करता है और decide करता है कि कौन सा डाटा पैकेट पहले send करना है। यह डाटा सिग्नल को भी improve कर देता है।यह डैमेज पैकेट को भी fix करने का प्रयास करता है।

Advantage of HUB-


1) हब नेटवर्क साइज को increase करने में हेल्प करता है।

2) हब के इस्तेमाल से नेटवर्क की परफॉर्मेंस में कोई फर्क नहीं पड़ता है।

3) हब डिफरेंट टाइप के नेटवर्क मीडिया को सपोर्ट करता है।

Disadvantages of HUB-


1) हब नेटवर्क ट्रेफिक को फिल्टर नहीं कर सकता। 

2) यह बेस्ट पाथ को सेलेक्ट नहीं कर सकता। 

3) हब नेटवर्क ट्रेफिक को reduce नहीं कर सकता।





Post a Comment

0 Comments