Ethernet क्या होता है और कैसे काम करता है???

 Ethernet-

Ethernet एक लोकल एरिया नेटवर्क(local area network) टेक्नोलॉजी (technology)है जिसकी help से कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट किया जाता है और डाटा (data) को share किया जाता है|इथरनेट एक टेक्नोलॉजी है जिसकी help से उसे LAN नेटवर्क या WAN नेटवर्क में डिवाइस को वायर Wire के through कनेक्ट किया जाता है और और प्रोटोकॉल्स means set of rules या कम्युनिकेशन नेटवर्क लैंग्वेज (Communication Network language) के through communicate कराया जाता है। Ethernet यह डिस्क्राइब (Discribe) करता है कि कैसे नेटवर्क डिवाइसेज डाटा को ट्रांसमिट करती है|

इस topic की वीडियो देखने के लिए नीचे click करे-





               Ethernet नेटवर्क LAN को create करने के लिए use किया जाता है और मल्टीपल कंप्यूटर (multiple computer) और अन्य डिवाइसेज जैसे प्रिंटर, स्केनर आदि को आपस में कनेक्ट कराता है| इथरनेट ओ एस आई (OSI) मॉडल की डाटा लिंक लेयर और फिजिकल लेयर दोनों पर ही काम करता है।

      इसे एक example से समझने का प्रयास करते हैं। आपके कॉलेज में कंप्यूटर लैब होगी। वहां पर इथरनेट केबल ya twisted pair cable की help se सारे PC आपस में connect होगे but इंफॉर्मेशन (informayion) या डाटा जिस टेक्नोलॉजी से आपके PC तक पहुँच रहे है उस टेक्नोलॉजी को ethernet कहते है|

History of Eathernet-


इथरनेट का Development सन 1973 में राबर्ट मेडकैफे (Robert metcalfe) द्वारा किया गया था। पहले इसका नाम अल्टो अलोहा नेटवर्क( Alto Aloha Network) रखा गया। बाद में इसे change करके ethernet कर दिया गया |

Type of ethernet-

IEEE के according ethernet 4 तरह का होता है-
1) Ethernet
2) Fast ethernet
3) Gigabite ethernet
4) 10 Gigabite ethernet

1) Ethernet-

यह सबसे older version है। इसमें 10 megabite/sec की स्पीड provide कराई गई है। यह सारे प्रोटोकॉल का use करता है। IEEE ने एक ethernet स्टैंडर्ड create किया है जिसे IEEE standard 802.3 बोला जाता है। इसमें कुछ rules बनाए गए हैं। जिससे ethernet नेटवर्क असानी से configure किया जा सकता है। साथ ही rules की help से नेटवर्क में मौजूद elements आपस में interact कर सकते हैं।

Computer से रिलेटेड वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें-





2) Fast ethernet-

यह ethernet का next version है। इसमें IEEE ने कुछ changes करके अपडेट किया है। इस नेटवर्क में 10 MBPS से 100 MBPS की स्पीड से डाटा को ट्रांसमिट किया जा सकता है। इसकी केबल में updation किया गया था। फास्ट इथरनेट को IEEE standard 103.3 u बोला जा सकता है। यह वीडियो, मल्टीमीडिया , ग्राफिक्स और इंटरनेट के मामले में बेहतर है। इसमें एरर डिटेक्शन (error ditection) और करेक्शन (correction) की भी machanism use हुई है|

3) Gigabite ethernet -


यह 100 MBPS से 1000 MBPS की स्पीड provitde कर आता है। gigabite इथरनेट की help से स्विच, राउटर और sever को interconnect किया जा सकता है और performence को भी increase कर सकते हैं। Fast और Gigabite मे बस यही अंतर है कि Gigabite इथरनेट full-duplex को support करता है |यह IEEE 802.3z standard को defined करता है|

4) 10 Gigabite ethernet-

यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी (letest technology) पर based है। इसे IEEE 802.ae standard मे defined किया गया है|इसका transfer rate 10 GBPS है | यह Gigabite इथरनेट से 10 गुना फास्ट होता है। यह ऑप्टिकल फाइबर केबल को कनेक्शन के लिए use करता है|

How ethernet work -

जैसा कि हम discuss कर चुके हैं कि इथरनेट LAN टेक्नोलॉजी है, जिसमें डेटा फ्रेम और पैकेट के Form में ट्रेवल (Travel) करता है। CSMA/CD की Help से जब भी इथरनेट नेटवर्क में एक पीसी से दूसरे पीसी को data packet send करता है तो यह मेन केबल (main cable) , जिसे इथरनेट केबल भी कहते हैं, को टेस्ट करता है कि इसमें कोई डेटा पैकेट पहले से travel तो नहीं कर रहा है, अगर केबल में कोई डाटा packet नहीं होता है तो इथरनेट पैकेट को मेन cable में send कर देता है। नेटवर्क में जितनी भी डिवाइसेज कनेक्ट होती है वह सब उस पैकेट के डेस्टिनेशन एड्रेस (destination address) को चेक करती है और जिसके साथ में एड्रेस match हो जाता है, वह डिवाइस उस पैकेट को रिसीव (recive) कर लेती है। अगर मेन केबल busy होती है तो कंप्यूटर wait करता है। जब मैं केवल फ्री होती है तो वह अपने पैकेट को send कर देता है |

 यह भी पढ़े -


आस्ट्रेलोपिथिकस, ओल्डुवर् गोर्ज की खोज कब हुई
आर्यो के मूल निवास स्थान के विषय में कौन-सा मत आपको सर्वाधिक उचित लगता हैहड़प्पायुगीन नगर योजना तथा अर्थव्यवस्था पर एक निबंध लिखिए






            

Post a Comment

0 Comments