जानिये अंतरिम बजट 2019 की 10 बड़ी बाते मोदी सरकार का बडा तोहफा

जानिये अंतरिम बजट 2019 की 10 बडी बाते  मोदी सरकार का बडा तोहफा, budget 2019 big update
जानिये अंतरिम बजट 2019 की 10 बडी बाते  मोदी सरकार का बडा तोहफा


नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सरकार का अंतरिम बजट 2019 आ चुका है एनडीए सरकार ने अंतरिम बजट पेश करते हुए टैक्स में बहुत बड़ी राहत दी है सरकार ने आयकर छूट की सीमा पहले जो ढाई लाख रुपए थी अब उसे बढ़ाकर सीधा ₹500000 कर दिया है अंतरिम बजट पेश करते हुए सरकार की तरफ से आयकर की जो छूट की सीमा आई है वह मिडिल क्लास को बहुत ही खुश करने वाली है  ।आज मैं आपको बताऊंगी इसी :- 

अंतरिम बजट 2019 से जुड़ी हुई 10 बड़ी बातों के बारे में-


  1. हमारे वित्त मंत्री पीयूष गोयल जी ने 1 फरवरी 2019 को आयकर की छूट की सीमा को दुगना यानी कि पांच लाख कर दिया जो कि पहले ढाई लाख रुपए थी ।
  2. मानक कटौती की सीमा को भी ₹40000 से बढ़ाकर ₹50000 करने का प्रस्ताव किया गया है ।
  3. लोकसभा में 2019 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मिडिल क्लास को बहुत ही लाभ मिलेगा लेकिन इससे सरकारी खजाने पर बहुत बड़ा बोझ पड़ जाएगा जो कि लगभग 18500 करोड का होगा ।
  4. इन्वेस्टमेंट के साथ अगर किसी की 6.50 लाख रुपए इनकम है तो अब उसे टैक्स नहीं देना होगा । अगर कोई कर दाता सरकार की विशेष बचत योजनाओं का लाभ उठाता है तो उसकी सालाना आय साडे ₹ 6.50 लाख है तो आप उसे आयकर में छूट जरूर मिलेगी ।
  5. इसके अलावा अगर कोई एनपीएस, मेडिकल इंश्योरेंस या फिर होम लोन का जो ब्याज भरता है उसको भुक्तान को जोड़ने के बाद यह सीमा और भी ज्यादा बढ़ जाएगी ।
  6. डाकघर या फिर बैंकों में बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को अब सालाना ₹40000 के ब्याज में टीडीएस में छूट मिलेगी । यह छूट अभी तक ₹10000 तक के ब्याज पर मिलते थे ।
  7. सरकार के इस फैसले से मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा ।
  8. अभी तक अगर किसी को एफडी कराने से ₹10000 से ऊपर के ब्याज पर टैक्स देना होता था । अब वह ₹40000 मिलने पर भी आपको टैक्स नहीं देना होगा ।
  9. महिलाओं को भी बैंक से ₹40000 ब्याज देने पर भी टैक्स नहीं देना होगा ।
  10. अभी तक ग्रेजुटी कम थी वह 1000000 रुपए थी अब इसे बढ़ाकर ₹2000000 कर दिया गया है । अब अगर आप 5 साल तक नौकरी करते हैं उसके बाद अगर आप नौकरी छोड़ते हैं तो आपको ₹1000000 की राशि को बढ़ाकर ₹2000000 कर दिया गया है ।
कह सकते है कि ये बजट आम मध्यम लोगो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है ।

अगर आप PDF में डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 


Post a Comment

0 Comments