Thank you letter on mother's birthday
D.A.V. स्कूल छात्रावास
रोहतक,
हरियाणा
02 जनवरी, 2020
प्रिय माँ ,
मैं यहां पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं साथ ही घर के सभी सदस्यों के स्वस्थ होने की कामना करता हूँ |
जब मैं एक छोटी लड़की थी तो मुझे लगता था कि नायक असाधारण लोग थे जो बड़ी - बड़ी बिल्डिंग से छलांग लगा सकते है , विलेन को मर सकते है हीरोइन और अपने परिवार को गुंडों से बचा सकते है | परन्तु धीरे - धीरे मुझे महसूस हुआ कि एक बच्चे के जीवन में एक माँ ही महानायक होती है। अपने मेरे लिए सदैव क़ुरबानी दी , अपने सपनो तो ताक पर रखकर मेरे सपनो को पूरा करते हुए मुझे बड़ा किया और आप अब भी अपने बारे में सोचने से पहले मेरे बारे में सोचते हो | वाह ! कोई इतना निस्वार्थ कैसे हो सकता है? आपने मेरे दिनों को आनंद और ख़ुशी से भर दिया; आप सदैव मेरी समस्याओ को मेरे कहने से पहले ही समझ लिया और अपने अनुभव से उसका समाधान भी किया | आपने मुझे सकारात्मक रहने और जीवन को एक समय में एक कदम उठाने की शिक्षा दी। आपके जन्मदिन पर मैं आपको हर चीज के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ और सदैव याद करती हूँ | यहाँ हॉस्टल में आपसे दूर रहने पर आपकी कमी का मुझे सदैव अहसास होता है |
आपकी प्यारी बेटी
(नाम)ये भी जाने -
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 29 जून से 05 जुलाई 2020 तक | Weekly Current Affair 29 June to 05 July 2020
0 Comments