साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 27 जुलाई से 02 अगस्त 2020 तक | Weekly Current Affair 27 July to 02 August 2020
Weekly Current Affair 27 July to 02 August 2020 |
1.हाल ही में किस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
मशहूर नृत्यांगना अमला शंकर का हाल ही में
कोलकाता में निधन हो गया. वे 101 वर्ष की थीं. अमला पिछले कुछ समय से बढ़ती
उम्र की बीमारियों से जूझ रही थीं. 1919 में अमला का जन्म जसोर (जो अब
बांग्लादेश में स्थित है) में हुआ था.
2.कारगिल विजय दिवस किस दिन मनाया जाता है?
कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी
देशवासियों के लिए एक बहुत ही अहम दिवस है. भारत में प्रत्येक वर्ष 26
जुलाई के दिन यह मनाया जाता है. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष
1999 में कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत
हुआ और इसमें भारत विजय हुआ. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय
जवानों के सम्मान के लिए मनाया जाता है.
3.हाल ही में किस राज्य में 01 सितम्बर से धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है?
जस्थान सरकार ने राज्य में 01 सितम्बर से
धार्मिक स्थल खोलने की घोषणा की है. गृह विभाग कोरोना वायरस महामारी को
देखते हुए इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा.
4.दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी करने का फैसला किया है?
दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट की दर को 30
फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला किया है. इससे राजधानी में डीजल
की कीमत 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ती हो गई है.
5.हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है?
भारतीय क्रिकेटर रजत भाटिया ने अपने 20 साल
लंबे करियर को अब विराम देने का फैसला लिया है. उन्होंने 1999-2000 में
रणजी तमिल नाडु के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.
6.फ़्रांस से आये पांच राफेल विमानों की निम्न में से किस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है?
भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच सुपरसोनिक
राफेल शामिल हो गए हैं. इन फाइटर विमानों की अंबाला एयरबेस पर 29 जुलाई
2020 को हैप्पीम लैंडिंग करे गई. विमानों का एयरबेस पर उतरने के बाद वाटर
सैल्यू ट देकर स्वा गत भी किया गया.
7.रूस ने किस देश को S-400 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की आपूर्ति पर रोक लगा दी है?
रूस ने चीन को दी जाने वाली एस-400 मिसाइल
डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति पर तत्काल रोक लगा दी है. S-400 उन्नत प्रणाली
वाला मिसाइल सिस्टम है, जिसमें सतह से हवा में मार करने की क्षमता है.
8.अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
विश्व भर में हर साल 29 जुलाई को
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस जागरूकता दिवस
के तौर पर भी मनाया जाता है. विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत
में रहती है.
9.भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को कितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं?
रेलवे के मुताबिक, इस फैसले से पड़ोसी देश के
साथ आंतरिक और अंतर्देशीय आवागमन सुलभ होगा. भारत ने 27 जुलाई को
बांग्लादेश को 10 ब्रॉडगेज डीजल इंजन सौंपे हैं.
10.सीआरपीएफ स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?
सीआरपीएफ को 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के
अधीन क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था. इसे फिर साल
1949 में सरदार वल्लभाई पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के
रूप में बदल दिया गया.
Read More
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
- Insomnia Causes Weight Gain
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 22 जून से 28 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 22 June to 28 June 2020
- Difference Between Cash Memory And Main Memory || कैश मेमोरी Vs मेन मेमोरी Vs वर्चुअल मेमोरी
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 08 जून से 14 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 08 June to 14 June 2020
- सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र ||Letter to Commissioner of Police regarding illegal construction in public park
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 01 जून से 07 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 01 June to 07 June 2020
- निबंध - भारतीय चुनाव की प्रक्रिया || Process Of Indian Election मित्र को शैक्षिक दौरे के लिए कैमरा मांगने के लिए पत्र || Write A Letter To Friend Asking For Camera For Educational Tour
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 25 मई से 31 मई 2020 तक | Weekly Current Affair 25 May to 31 May 2020
भारतीय राजनीति – आधुनिकता और परंपरा
0 Comments