कुछ सवालों के आश्चर्यजनक वैज्ञानिक जवाब ||Amazing scientific answers to some questions
1) गर्मियों में सफ़ेद कपडे , रंगीन कपड़ो की अपेक्षा अधिक आरामदायक रहते है, क्यों ?
रंगीन कपङे ताप की अधिक शोषित करते है अतः शरीर पर ताप की मेरा बढ़ा देते है , जबकि सफ़ेद कपड़े ताप को परावर्तित ( Reflect) कर देते है और शरीर को ठंडा रखते है |
2) प्रेशर कुकर में चीजे जल्दी क्यों पक जाती है ?
प्रेशर कुकर में भाप संचित होती है और दाब बढ़ जाता है जिसके कारण चीजे जल्दी पक जाती है |
3) इंद्रधनुष सुबह के समय पश्चिम में और शाम के समय पूर्व में क्यों निकलता है ?
इंद्रधनुष की रचना सदैव तभी होती है जब वर्षा के बादल सूर्य के सामने आते है | सवेरे सूर्य पूर्व में होता है अतः इंद्रधनुष पश्चिम में दिखाई देता है | शाम के समय सूर्य के पश्चिम में होने के कारण इंद्रधनुष पूर्व में दिखाई देता है |
4) जंग लगने पर लोहे का वजन क्यों बढ़ जाता है ?
जंग लगा हुआ लोहा आयरन ऑक्साइड होता है नमी की मौजूदगी के कारण लोहा वायुमंडल से ऑक्सीज़न शोषित करता है और आइरन ऑक्साइड का निर्माण करता है | लोहे का बढ़ा हुआ वजन वायुमंडल से शोषित ऑक्सीज़न के बराबर होता है |
5) पेट्रोल से लगी आग पानी से क्यों नहीं बुझती है ?
पेट्रोल आग को पकड़ लेता है | इस पर डाला गया पानी पेट्रोल को ढक नहीं पाता है, परिणाम स्वरुप पेट्रोल जलता रहता है |इसके विपरीत आग के मौजूद रहने के कारण पानी तुरंत भाप बनकर उड़ जाता है | अतः पेट्रोल की आग पानी से बुझ नहीं पाती है |
6) पहाड़ो में मैदानों की अपेक्षा ठंडक क्यों होती है ?
पहाड़ की सतह समतल न होने के कारण उसके अधिकतर भाग छाँव में रहता है , जिसके कारण सूर्य पहाड़ के अधिकांश भाग को गर्म नहीं कर पाता है | इसके अलावा सूर्य की किरणे पहाड़ पर तिरछी पड़ती है जिसके कारण वे क्षेत्रफल पर फ़ैल जाती है , इसलिए पहाड़ पर मैदान की तुलना में अधिक ठंडक रहती है |
7) नाख़ून काटने में दर्द क्यों नहीं होता है ?
नाख़ून जब बढ़ जाते है तो बढे हुए भाग में रक्त प्रवाह रुक जाता है और वह भाग बिलकुल मृतक हो जाता है अर्थात मृतक भाग सुन्न हो जाता है और काटने में दर्द नहीं होता है |
8) गर्मियों में कुए का जल ठंडा क्यों होता है ?
पृथ्वी ऊष्मा की कुचालक होती है और गर्मियों में वायुमंडल की ऊष्मा पृथ्वी के अंदर नहीं है पाती , परिणाम स्वरुप पृथ्वी ठंडी रहती है | इसीकारण गर्मियों में कुए का पानी ठंडा रहता है |
9) खतरे का चिन्ह सदैव लाल ही क्यों होता है ?
खतरे का चिन्ह लाल इसलिए होता है क्यूंकि लाल रंग के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक होती है जिसके कारण लाल रंग की किरणों का प्रकीर्णन न्यूनतम होता है | ख़राब मौसम होने के बावजूद लाल रंग को देखा जा सकता है |
10) ओस और वर्षा में क्या अंतर है ?
ओस की स्थाति में वाष्प का संगलन भूतल के निकट होता है जबकि वर्षा की स्थति में बूंदे काफी ऊंचाई से गिरती है |
Read More
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 22 जून से 28 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 22 June to 28 June 2020
- Difference Between Cash Memory And Main Memory || कैश मेमोरी Vs मेन मेमोरी Vs वर्चुअल मेमोरी
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 08 जून से 14 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 08 June to 14 June 2020
- सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र ||Letter to Commissioner of Police regarding illegal construction in public park
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 01 जून से 07 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 01 June to 07 June 2020
- निबंध - भारतीय चुनाव की प्रक्रिया || Process Of Indian Election
- मित्र को शैक्षिक दौरे के लिए कैमरा मांगने के लिए पत्र || Write A Letter To Friend Asking For Camera For Educational Tour
- साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 25 मई से 31 मई 2020 तक | Weekly Current Affair 25 May to 31 May 2020
- आई.पी.सी.की धारा 292 में क्या अपराध होता है
- भारतीय राजनीति – आधुनिकता और परंपरा
- Insomnia Causes Weight Gain
0 Comments