मनीआर्डर की प्राप्ति नहीं होने पर कार्यवाही हेतु पत्र || Letter for action on non receipt of money order
सेवा में,
अधीक्षक,
मुख्य डाकघर, बरेली
दिनांक- 30 अप्रैल, 2020
विषय- मनीआर्डर की प्राप्ति नहीं होने पर कार्यवाही हेतु पत्र।
महोदय,
मैं कानपुर का रहने वाला हूँ। मेरे घर से मेरे पिताजी ने दिनांक 10 अप्रैल 2020 को 1000 रुपये का मनीआर्डर (रसीद संख्या ) किया था।किसकी रशीद संख्या (रसीद संख्या ) है | परन्तु अभी तक यह मनीआर्डर मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। इस विषय पर मैंने अपने क्षेत्र के पोस्ट आफिस में भी संपर्क किया | परन्तु उनका कहना है कि उनको इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। हमारा परिवार बहुत गरीब है और पिताजी दिहाड़ी की मजदूरी मेहनत करके मुझे पैसे भेजते हैं |
आपसे निवेदन है कि इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाएं और जल्द-से-जल्द मुझे मनीआर्डर वाले पैसे दिलवाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी इस समस्या पर ध्यान देते हुए उचित कार्यवाही करेंगे। मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा |
धन्यवाद।
भवदीय
आपका नाम
आपका पता
दूरभाष -.................
यह भी पढ़े
सबका नजरिया - A Hindi Motivational Poem
इंसानियत - Motivational Poem
सच्चा मित्र Ek Motivational Story
लाल बहादुर शास्त्री की संक्षिप्त जीवनी | Brief Biography of Lal Bahadur Shastri in Hindi
0 Comments