What is Democracy in Hindi | लोकतंत्र की परिभाषा बताइए

What is Democracy in Hindi | लोकतंत्र की परिभाषा बताइए 

What is Democracy in Hindi | लोकतंत्र की परिभाषा बताइए



लोकतंत्र के अंग्रेजी पर्याय 'डेमोक्रेसी' शब्द की व्युत्पत्ति ग्रीक मूल के शब्द 'डेमोस' से हुई है जिसका अर्थ है 'जनसाधारण'। इसमें 'क्रेसी' शब्द जोड़ा गया है जिसका अर्थ है, 'शासन' या 'सरकार'। 


इस तरह 'लोकतंत्र' शब्द का मूल अर्थ ही 'जनसाधारण' या 'जनता' का शासन है। अब्राहम लिंकन (1809-65) ने लोकतंत्र की जो परिभाषा दी है, वह इसके शब्दार्थ के बहुत निकट है । इसके अनुसार लोकतंत्र "जनता का शासन है जो जनता के द्वारा, जनता के लिए चलाया जाता है।"


परंतु प्राचीन यूनानी नगर-राज्यों में लोकतंत्र का जो रूप प्रचलित था, उसे आदर्श शासन प्रणाली नहीं माना जा सकता। प्लेटो ने इस आधार पर लोकतंत्र की निन्दा की : जनसाधारण इतने शिक्षित नहीं होते कि वे "सर्वोत्तम शासकों और सबसे बुद्धिमत्तापूर्ण नीतियों" का चयन कर सकें । लोकतंत्र के अंतर्गत वाकपटु और मिष्टभाषी राजनीतिज्ञ जनसाधारण को प्रभावित करके उनके वोट बटोर लेते हैं, और इस तरह सार्वजनिक पद प्राप्त कर लेते हैं, परंतु ये लोग अत्यंत स्वार्थी और सर्वथा अयोग्य होते हैं, अतः वे राज्य को ध्वंस की ओर ले जाते हैं, फिर अरस्तू ने लोकतंत्र को 'बहुत सारे लोगों के शासन' (Rule of the many) के रूप में पहचाना । ये 'बहुत सारे लोग' साधारणतः निर्धन, अशिक्षित और असंस्कृत थे जिनमें योग्यता का नितांत अभाव था । 


अरस्तू ने अपने विस्तृत अध्ययन के आधार पर राज्यों का जो वर्गीकरण प्रस्तुत किया, उसमें शासन प्रणालियों को 'सामान्य' (Normal) और 'भ्रष्ट' (Perverted)- इन दो व्यापक श्रेणियों में रखा गया था । यहाँ 'लोकतंत्र' या 'डेमोक्रेसी' को एक भ्रष्ट शासन प्रणाली के रूप में प्रस्तुत किया गया था। अरस्तू ऐसे समाज की कल्पना नहीं कर सकता था जिसमें सब सदस्य समान रूप से विवेकशील या माननीय हों । अरस्तू का विश्वास था कि समाज में कुछ गिने-चुने सदस्य श्रेष्ठ, कुलीन,संपन्न, बुद्धिमान, विवेकशील और प्रतिभाशाली होते हैं, जबकि बहुसंख्यक लोग या 'जनसाधारण' इन गुणों से शून्य होते हैं।


ये भी पढ़े -


  1. English Essay on My Favourite Teacher
  2. Essay on Technology – Explain Technology is A Boon or Bane
  3. Essay on The Election Process in India
  4. The Game You Like Most or Your Favorite Game.
  5. Paragraph Writing- The Night Before the Examination 
  6. पुस्तक विक्रेता को पत्र
  7. वैवाहिक विज्ञापन छपवाने हेतु पत्र
  8. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY

Post a Comment

0 Comments