Difference between HTTP & FTP||HTTP और FTP में अन्तर

What is HTTP-

यह क्लाइंट और सर्वर के बीच connection establish करता है और वर्ल्ड वाइड वेब पर document को exchange करता है | means जब भी हम वेब ब्राउजर का use  करते है तो HTTP प्रोटोकॉल का use होता है |

What is FTP -

FTP का use internet पर file को transfer करने के लिए किया जाता है | FTP के द्वारा कोई file या image को upload और download किया जाता है |

Difference between HTTP & FTP||HTTP और FTP में अन्तर -




1) HTTP का फुल फॉर्म हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल होता है जबकि FTP का फुल फॉर्म फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल hot है |

2) HTTP ka use different वेबसाइट और वेबपेज को access करने के लिए किया जाता है जबकि FTP का use किसी फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है |

3) HTTP छोटी फाइल को ट्रांसफर करता है जबकि FTP बड़ी फाइल को ट्रांसफर करता है |

4) HTTP को authentication की जरूरत नहीं होती है जबकि FTP में authentication के लिए पासवर्ड का इस्तमाल किया जाता है |

5) HTTP सिर्फ data connection को support करतार है जबकि FTP data connection और control connection दोनों को support करता है |

6) HTTP का URL http//: से start होता है जबकि FTP का URL ftp//: से start होता है |

7) HTTP का use वेब ब्राउजर पर वेबपेज को access करने के लिए किया जाता है जबकि FTP का use फाइल को अपलोड और डाउनलोड करने के लिए किया जाता है |

8) HTTP प्रोटोकॉल TCP पोर्ट 80 पर run करता है जबकि FTP प्रोटोकॉल TCP पोर्ट 20 और 21 पर run करता है |

अगर आप इसकी video देखना चाहते है तो youtube link follow करे-

What is protocol-


What is HTTP ( HYPER TEXT TRANSFER PROTOCOL)-



Difference between HTTP and FTP-



ये भी पढ़े-





Post a Comment

0 Comments