स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायती पत्र






सेवा में, 
स्वास्थ्य अधिकारी 
दिल्ली नगर निगम 
दिल्ली 
विषय - क्षेत्र में बढ़ती गन्दगी की सूचना 
महोदय,
        निवेदन यह है कि मैं आपका ध्यान लक्खीपुरा की गन्दगी की ओर करना चाहता हूँ |यहाँ जगह जगह कूड़े का ढेर है वातावरण में बदबू फैली हुई है | गड्ढों में पानी सड़ रहा है जिसमे मच्छरो की भरमार है | पूरा क्षेत्र डेंगू बुखार के सिकंजे में है | आपके विभाग से कोई भी सफाई कर्मचारी आते ही नहीं है कभी कभी अगर कोई आ भी गया तो पेड़ के नीचे बैठकर बीड़ी पीते रहते है | हमने उनसे कई बार आग्रह किया की वो सफाई कर दे परन्तु उन्होंने हमारी बात सुनी ही नहीं |
              अतः आपसे प्रार्थना है कि आप स्वयं आकर इस क्षेत्र का निरीक्षण करें और सफाई की उचित व्यवस्था कराये | आशा है आप नागरिको के स्वास्थ्य के प्रति अपने कर्तव्य का पालन स्वास्थ्य करेंगे | 
धन्यवाद 
अमन जोशी 
लक्खीपुरा दिल्ली | 
दिनांक २६/०१/२०१९


 ReadMore

 

  1. English Essay on My Favourite Teacher
  2. Essay on Technology – Explain Technology is A Boon or Bane
  3. Essay on The Election Process in India
  4. The Game You Like Most or Your Favorite Game.
  5. Paragraph Writing- The Night Before the Examination


Read Different



Post a Comment

0 Comments