मित्र को जन्मदिन का निमंत्रण पत्र
९\१० गली नम्बर १५
दयारामपुर रोहतक
दिनांक - २७/१/२०१९
प्रिय मित्र सुरेंद्र
सप्रेम नमस्ते
आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्नचित होंगे | तुम्हे यह जानकर प्रसन्नता होगी कि अगले सप्ताह दिनांक -३/२/२०१९ को मेरा जन्मदिन है | इस अवसर पर मेरे माता पिता ने एक समारोह आयोजित किया है | मै तुम्हे इसमें भाग लेने के लिए अमांत्रित करता हूँ |
समारोह सायं ६ बजे मेरे घर पर आयोजित किया जायेगा |
कार्यक्रम इस प्रकार है -
केक करने का समय - सायं ६:१५
सांस्कृतिक कार्यक्रम - सायं ७ से ८:३० बजे तक
भोज - रात्रि ९ बजे से
आशा है तुम समय से पहले ही उपस्थित हो जाओगे अपनी बहन को भी साथ लाना
तुम्हारा मित्र
राजेश कुमार
ये भी पढ़े -
Something Defferent Read
- IPC Section 125- आई ०पी०सी की धारा 125 में क्या अपराध होता है?
- IPC Section 124 in Hindi – आई०पी०सी० की धारा 124 में क्या अपराध होता है
- Indian Penel Code Section 415 Cheating in Hindi | भारतीय दंड संहिता की धारा 415 | छल से आप क्या समझते हैं ?
- IPC Section 188 In Hindi | आईपीसी की धारा 188 की पूरी जानकारी
- IPC 323 in Hindi | Dhara 323 Kya Hai | Punishment in IPC 323
- Section 127 in Hindi – आई०पी०सी० की धारा 127 में क्या अपराध होता है?
- IPC Section 126 in Hindi – आई०पी०सी० की धारा 126 में क्या अपराध होता है?
- चेक बाउंस होने पर क्या अदालती कार्रवाई की जा सकती है
0 Comments