साप्ताहिक करेंट अफेयर्स :06 जुलाई से 12 जुलाई 2020 तक | Weekly Current Affair 06 July to 12 July 2020
![]() |
Weekly Current Affair 06 July to 12 July 2020 |
1.भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत कितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है?
भारतीय सेना ने 89 ऐप्स (Apps) बैन कर दिए हैं. सेना ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि बैन में शामिल सभी ऐप को तुरंत अपने स्मार्टफोन से हटा दें. पिछले दिनों हुई गलवान में चीनी सेना से झड़प के बाद भारत में चीनी सामानों चीनी व्यवसाय का विरोध हो रहा था. इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार ने भी टिकटॉक समेत कुल 59 चीनी ऐप को अपने यहां प्रतिबंधित करने जैसा बड़ा कदम उठाया.
2.शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में किस कॉमेडियन का निधन हो गया है?
जगदीप ने साल 1951 में फिल्म 'अफसाना' से अपनी सिने यात्रा की शुरुआत की थी, जिसके जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था. जगदीप ने अभिनय के शुरुआती दिनों में छोटे-बड़े सभी तरह के किरदार अदा किये थे.
3.बीसीसीआई ने हाल ही में अपने किस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है?
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी का इस्तीफा लंबे समय बाद गुरूवार को स्वीकार कर लिया गया. जौहरी ने 1 जून 2016 से अपना पदभार संभाला था. सीईओ के तौर पर राहुल जौहरी का कार्यकाल फरवरी 2021 तक था.
4.केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए कितने नए पुलों का उदघाटन किया?
ये 6 पुल लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छह प्रमुख पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया है. ये पुल सामरिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सशस्त्र बलों को आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगे और सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों के समग्र आर्थिक विकास में भी योगदान देंगे. इन 6 पुलों में से 4 अखनूर सेक्टर में है.
5.केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है?
6.4 प्रतिशत - रेटिंग एजेंसी ने मई में जीडीपी में 1.5 से 1.6 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया था.
6.अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 निम्न में से किस दिन मनाया गया?
संयुक्त राष्ट्र प्रत्येक साल जुलाई के पहले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने हेतु ‘बलराम योजना’ शुरू की है?
ओडिशा सरकार ने भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने के लिए ‘बलराम योजना’ शुरू की है. नई योजना के तहत, भूमिहीन कृषकों को संयुक्त देयता समूहों (JLGs)के माध्यम से ऋण मिलेगा. 'बलराम योजना' के तहत, सरकार ने अगले दो वर्षों में 7 लाख भूमिहीन किसानों को कृषि ऋण प्रदान करने का लक्ष्य रखा है.
8.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई 2020 को किस राज्य के रीवा जिले में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे?
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एशिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 750 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
9.किस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है?
यह पोर्टल महाराष्ट्र सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना है और इससे राज्य में बेरोज़गारी की दर को कम करने में मदद मिलेगी.
10.विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
प्रतिवर्ष 6 जुलाई को विश्व जूनोसिस दिवस मनाया जाता है. जूनोसिस बीमारी के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और उन्हें उपचार के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व जूनोसिस दिवस मनाया जाता है.
यह भी पढ़े
- Weekly Current Affair - साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 06 अप्रैल से 12 अप्रैल 2020 तक
- करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 दिसंबर 2019 | Current Affair 6 December 2019
- Legal help in Hindi
- Current affair 21 April to 30 April-2019
- Current affair 11 April to 20 April-2019
- संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट और 15वां वित्त आयोग से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन
- Current Affair-21 March To 31 March 2019
-
0 Comments