अपने चाचा जी, जो विदेश मे रहते हैं को पत्र लिखकर कंपनी का विवरण ले ||How to write a letter to a uncle who is residing abroad about details of company?
आपका पता
दिनाँक .........
आदरणीय चाचा जी ,
मैं यहां पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं साथ ही घर के सभी सदस्यों के स्वस्थ होने की कामना करता हूँ | आपके विदेश जाकर नौकरी करने पर मुझे बहुत खुशी हुई है |
हाल ही मे पिता जी द्वारा पता चला कि आप लंदन में एक अच्छे पद पर कार्यरत हैं | मेरी भी नौकरी लंदन में लगी है , मैं आपसे अपनी कंपनी के बारे मे सारी जानकारी चाहता हूं मैने अपनी कंपनी का नाम और पता पत्र के अंत मे लिख दिया है | कृपया करके इस कंपनी की पूर्ण जानकारी लेकर मुझे दे | ताकि मैं समय पर अपनी कंपनी में सम्मिलित हो सकू |
चाची जी को सम्मान और रूपांगी और आशिमा को ढेर सारे प्यार के साथ |
आपका प्यारा
सुनील यादव
कंपनी का नाम ...................
कंपनी का पता ...................
0 Comments