How to write a permission letter for police station food donation? पुलिस स्टेशन में भोजन दान के लिए अनुमति पत्र कैसे लिखें?
दिनांक:............
सेवा में ,
पुलिस अधिकारी
आईटीओ
नई दिल्ली
पता .............
विषय: भोजन दान के लिए अनुमति पत्र |
सर / मैडम,
मैं, रमेश कुमार, पीतमपुरा का निवासी हूं | जब से कोरोना बीमारी भारत मे आई है आम आदमी बहुत परेशान है आए दिन उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | परंतु सबसे ज्यादा उन गरीब मजदूरों को परेशानी हो रही है जो रोज कमाते और रोज खाते है | कोरोना के आने से उनका रोजगार खत्म हो गया है और खाने की दिक्कत हो गयी है भोजन ना मिलने के कारण उनकी तबियत खराब हो रही है और भूख का सामना करना पड़ रहा है |
हमारे आस-पास के लोग मिलकर भोजन वितरण करना चाहते है जिससे उन गरीब मजदूरों का पेट भर सके |
इसलिए, हम आपसे इस पत्र के माध्यम से भोजन वितरण की अनुमति मांग रहें हैं, कृपया हमे भोजन दान की अनुमति प्रदान करे |
आशा करते है कि आप हमारी भावनाओं को समझेंगे और हमे अनुमति प्रदान करेगे |
धन्यवाद!
एक जिम्मेदार नागरिक,
रमेश कुमार
मोबाइल नंबर .............
ये भी जाने -
0 Comments