हर्निया के लक्षण
Causes Symptoms and Treatment of Hernia |
जांच के विशेष हिस्से की मांसपेशियों एवं लिगामेंट के बहुत अधिक कमजोर हो जाने के कारण पेट के हिस्से मांसपेशियों से होकर बाहर निकल जाते हैं इसे ही हर्निया कहा जाता है मोटापा तथा व्यायाम एवं शारीरिक श्रम से बचने की बढ़ती प्रवृत्तियों के कारण हर्निया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है |
हर्निया के कारण
हर्निया के जन्मजात कारण भी हो जाते हैं कई मामलों में बचपन से ही हार नहीं होती है लेकिन इसके लक्षण 23 से 30 साल के बीच उस समय भरते हैं जब मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं बच्चों एवं पुरुषों में जन्मजात अथवा अचानक वजन बढ़ने जैसे अन्य कारणों से होने वाली हानियां जांघ में जांगिया वाले क्षेत्र में ही होती हैं पुरुषों में अधिक उम्र में वजन में अचानक परिवर्तन के अलावा प्रोटेस्ट की समस्या खांसी कब्ज और मूत्र त्यागने में दिक्कत जैसे कारणों से भी हर्निया होने की आशंका बढ़ती है।
क्योंकि इन कारणों से पेट और अधिक जोर पड़ता है हर्निया की समस्या हालांकि पुरुषों एवं महिलाओं दोनों में पाई जाती हैं लेकिन पुरुषों में यह बीमारी महिलाओं की तुलना में करीब 8 गुना अधिक व्यापक है हर्निया के रोगियों को असहनीय कष्ट सहना पड़ता है कार्निया के बहुत अधिक समय तक रहने के कारण आज के फटने जैसी समस्या हो सकती है।
हर्निया के उपचार
हर्निया के इलाज के लिए एकमात्र उपाय ऑपरेशन है लेकिन अब लेप्रोस्कोपी की मदद से हर्निया का ऑपरेशन अत्यंत कष्ट रहित एवं कारगर बन गया है हर्निया के परंपरागत ऑपरेशन के तहत हर्निया को काटकर निकाल दिया जाता है जब लेप्रोस्कोपी आधारित सर्जरी के विकास के बाद हर्निया के ऑपरेशन के लिए मांसपेशियों में छेड़छाड़ करने की आवश्यकता समाप्त हो गई है .
0 Comments