इलाज संबंधी सहायता हेतु अपील | Appeal for Medical Aid in Hindi
![]() |
इलाज संबंधी सहायता हेतु अपील | Appeal for Medical Aid in Hindi |
अपना पता
दिनांक
सेवा में
संपादक यशोभूमि
मुंबई 17
प्रिय महोदय
सविनय निवेदन है कि इलाज संबंधी सहायता हेतु मेरी अपील अपने प्रतिष्ठित पत्र मे प्रकाशित कर अनुग्रहित करें ।
सधन्यवाद,
भवदीय
(अपना नाम)
संलग्न अपील
रक्त कैंसर इलाज संबंधी सहायता
30 वर्षीय दिनेश कुमार हमारे पंतनगर के निवासी हैं ।वह एक कुशल मूर्तिकार है रक्त कैंसर से पीड़ित होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका उपचार करने वाले डॉक्टरों का विचार है कि इस इलाज में कम से कम ₹500000 रुपय लगेंगे।डॉक्टर की राय है कि दिनेश की कीमोथेरेपी वह बोन मैरो ट्रांसप्लांट के इलाज से बचाया जा सकता है। 2 माह पूर्व ही उनके पिता का देहांत हुआ है। दिनेश के परिवार में अन्य सदस्य इस योग्य नहीं है कि वे इतनी बड़ी रकम जुटा सकें। मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। आप सबकी की छोटी सी सहायता से दिनेश को आधार मिल सकता है। आप सब से विनम्र निवेदन है हमारे नगर के निवासी दिनेश की सहायता कर नई जिंदगी प्रदान करें। सहृदय व्यक्ति दिनेश कुमार के नाम से कैंसर पेशेंट्स एंड एसोसिएशन लाखजीवन मेमोरियल अस्पताल समता उद्यान, पंतनगर 2 के पते पर राशि या चेक भेजकर उपकृत करें।
0 Comments