आदेशित सामान समय पर नहीं पहुंचने के लिए शिकायत पत्र || Write a letter of complaint with ordered goods not reaching on time
सेवा में ,
मैनेजर साहब
(कंपनी का नाम)
(पता)
विषय :-सामान समय पर न पहुंचने के विषय में
महोदय ,
आपके द्वारा भेजे गए सामान के समय पर न पहुंचने के विषय में पत्र लिख रहा हूँ सामान की गुद्वात्ता से हम पूरी तरह से संतुष्ट है परन्तु आप सामान को सही समय पर न भेजकर उसे देरी से भेजते है जिसके कारण हमें असुविधा का सामना करना पड़ता है | कई बार सामान देरी से मिलने की वजह से हमें पैसे का भरी नुकसान भी हुआ है |
ये पत्र आप एक आखरी चेतावनी के रूप में ले | अगर आगे से आपके सामान को पहुंचने में देरी हुई तो मजबूरन हमें अपने बाकी के सामान को रोकना होगा | और आगे से हम आपसे कोई सम्बन्ध नहीं रखना चाहेंगे |
आशा करता हूँ आप मेरी समस्या को समझेंगे और उसका निवारण करेंगे |
धन्यवाद,
भवदीय
रमेश
पूरा पता
Read More
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना|| PMJAY
Insomnia Causes Weight Gain
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 22 जून से 28 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 22 June to 28 June 2020
Difference Between Cash Memory And Main Memory || कैश मेमोरी Vs मेन मेमोरी Vs वर्चुअल मेमोरी
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 08 जून से 14 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 08 June to 14 June 2020
सार्वजनिक पार्क में अवैध निर्माण के बारे में पुलिस आयुक्त को पत्र ||Letter to Commissioner of Police regarding illegal construction in public park
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 01 जून से 07 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 01 June to 07 June 2020
निबंध - भारतीय चुनाव की प्रक्रिया || Process Of Indian Election
मित्र को शैक्षिक दौरे के लिए कैमरा मांगने के लिए पत्र || Write A Letter To Friend Asking For Camera For Educational Tour
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 25 मई से 31 मई 2020 तक | Weekly Current Affair 25 May to 31 May 2020
आई.पी.सी.की धारा 292 में क्या अपराध होता है
भारतीय राजनीति – आधुनिकता और परंपरा
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स : 22 जून से 28 जून 2020 तक | Weekly Current Affair 22 June to 28 June 2020
0 Comments