फिक्स डिपाजिट तोड़ने के लिए निवेदन पत्र
सेवा में ,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम
बैंक का पता
विषय - फिक्स डिपॉज़िट तुड़वाने के लिए
महोदय / महोदया ,
सविनय निवेदन है कि मैं विजय कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ | किसी कारणवश मुझे अपनी 3 लाख वाली एफडी तुड़वाने की आवश्यकता आ गयी है |इसलिए आप उस फिक्स डिपाजिट की बैंक करके वो पैसा मेरे कहते में ट्रांसफर कर दे आपकी बड़ी कृपा होगी |
धन्यवाद
नाम
खाता संख्या
मोबाइल नंबर
एफडी की शुरुआती तारीख
एफडी की अंतिम तारिख
Read More
- बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
- पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
- आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
- Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
- Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र
- रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts
- परीक्षा में फेल होने पर सहानुभूति पत्र (Sympathy Letter) | सहानुभूति पत्र कैसे लिखे
- Essay on Democracy in India
- विषय परिवर्तन के लिए प्रधानाचार्य को पत्र || Application For Subject Change
0 Comments