Symptoms and Treatment of Cold and Cough - सर्दी जुकाम के कारण लक्षण और उपचार

सर्दी जुकाम के कारण लक्षण और उपचार - Symptoms and Treatment of Cold and Cough


Symptoms and Treatment of Cold and Cough
Symptoms and Treatment of Cold and Cough


   सर्दी खांसी और जुकाम सर्वव्यापी बीमारी है, मौसम में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी खांसी और जुकाम का प्रकोप होने की आशंका अधिक रहती है   खांसी और जुकाम के लक्षण दिखने में आमतौर पर कुछ दिन लगते हैं। एक खांसी और सर्दी के लक्षण शायद ही कभी अचानक दिखाई देते हैं। 

 

सर्दी खांसी और जुकाम के लक्षण


 सर्दी होने पर खांसी जुकाम भी हो जाता है,  इससे नाक से पानी बहने , सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश एवं सूजन आ जाती हैं| और खांसी जैसी परेशानियां होती हैं, इन परेशानियों के कारण मरीज को काफी बेचैनी होती है।


 

सर्दी खांसी और जुकाम के उपचार


   आमतौर पर सर्दी जुकाम का प्रकोप 3 से 7 दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन संक्रमण को बढ़ने से रोकने तथा परेशानियों एवं कष्टों को निजात करने के मरीज को गर्म चाय, या गर्म सूप पीने तथा ग्लाइकोडिन एक्टिव जैसी दवाइयों का सेवन करने की सलाह दी जाती है।  इससे रोगी को आराम महसूस होता है, वैसे तो आजकल सर्दी जुकाम की कई दवाइयां उपलब्ध है, दवाइयों के अलावा गरम नमक पानी से गरगला भाप लेने, नाक में स्वच्छ एवं कीटाणु रहित पानी की बूंदे डालने और गर्म पर पीने से की सलाह दी जाती है।



    हालांकि सर्दी जुकाम सामान्य बीमारी है, लेकिन इसकी अनदेखी ठीक नहीं है, इसकी अनदेखी करने के से अगर बीमारी बढ़ गई तो गंभीर ब्रोंकाइटिस एवं निमोनिया हो सकता है, अगर सर्दी जुकाम के कारण बच्चे की नाक बहती रहे तो रोजाना पानी की भाप, दो या तीन बार देनी चाहिए।  कई लोगों को एलर्जी के कारण बहुत जल्दी-जल्दी खांसी जुकाम होने की शिकायत रहतीं है।  ऐसे में उन्हें एलर्जी पैदा करने वाली चीजों खासतौर पर बाजार के डिब्बाबंद वस्तुओं में मिले प्रिजर्वेटिव वातावरण में मौजूद प्रदूषक को तथा अधिक ठंड से बचना चाहिए।



Post a Comment

0 Comments