अपने माता-पिता को पत्र लिखें कि कैसे कोविड 19 ने आपकी पढ़ाई को प्रभावित किया||Write a letter to your parents about how covid 19 affected your studies
D.A.V. स्कूल छात्रावास
रोहतक,
हरियाणा
15 जनवरी, 2020
विषय: - माता-पिता को पत्र लिखें कि कैसे कोविड 19 ने आपकी पढ़ाई को प्रभावित किया |
।
।
आदरणीय पिता जी ,
मैं यहां पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं साथ ही घर के सभी सदस्यों के स्वस्थ होने की कामना करता हूँ | मेरी वार्षिक परीक्षा नजदीक आ गयी है | मैं उसी की पूरी तैयारी कर रहा हूं , ताकि परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो सकूँ |
यहाँ हॉस्टल में हम सब छात्र अपनी परीक्षा की तयारी में लगे हुए है | पढाई में कोविड -19 के कारण बहुत नुकसान हुआ है | हमें सवालों का हल स्वयं ही निकलना होता है अध्यापक फोन से ही संपर्क कर पा रहे है | ऑनलाइन क्लासेज चल रही है परन्तु इंटरनेट कभी सही से नहीं चल पाता है , जिसके कारण बहुत ही असुविधा का सामना करना होता है |
कोविड के कारण हमें पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती है | सभी अध्यापक हमारी सहायता करने का प्रयास करते है और हम भी अपनी पूर्ण मेहनत कर रहे है | हमें अपनी जरुरत का सारा सामान भी बड़ी दिक्कत का सामना करने के पश्चात् मिलता है | परन्तु अध्यापक और कॉलेज स्टाफ की सहायता से हम अपनी पढाई को पूरा करेंगे और परीक्षा में अच्छे अंको में पास होने का प्रयास करेंगे |
मम्मी को सम्मान और रूपांगी और आशिमा को ढेर सारे प्यार के साथ ।
आपका प्यारा
सुनील
0 Comments