अपने विदेशी मित्र ( दोस्त ) से वहाँ की जगह ( क्षेत्र ) के बारे में पूछने हेतु पत्र || How to write a letter to your friend who has gone abroad asking him/her about that place and dedication over there?
आपका पता
दिनाँक .........
मेरे प्रिय अमित ,
मुझे आपका पत्र मिला और यह जानकर खुशी हुई कि आप और आपके माता-पिता अच्छे हैं |ये सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई की तुम्हारी कंपनी में तुम्हारा स्थानांतरण इंग्लैंड में कर दिया है | अब तो आपको वहाँ के सरे क्षेत्रों का ज्ञान हो गया होगा | वहाँ का वातावरण कैसा है ? आपका दिल वहाँ लग गया है?
मैंने सुना है की भारतीय भोजन विदेशो में बहुत ही मुश्किल से मिलता है आप वहाँ अपने भोजन की व्यवस्था किस प्रकार करते है ? अपने अबले पत्र में अवश्य बताइयेगा |जब कभी मेरा दौरा इंग्लैंड में लगा तो मैं आपसे अवश्य मिलना चाहूँगा | आपके द्वारा अर्जित की गयी जानकारी से हम वहाँ घूमने का कार्यक्रम भी बनायेगे |
बच्चो को प्यार और अंकल आंटी को प्रणाम |
मैंने सुना है की भारतीय भोजन विदेशो में बहुत ही मुश्किल से मिलता है आप वहाँ अपने भोजन की व्यवस्था किस प्रकार करते है ? अपने अबले पत्र में अवश्य बताइयेगा |जब कभी मेरा दौरा इंग्लैंड में लगा तो मैं आपसे अवश्य मिलना चाहूँगा | आपके द्वारा अर्जित की गयी जानकारी से हम वहाँ घूमने का कार्यक्रम भी बनायेगे |
बच्चो को प्यार और अंकल आंटी को प्रणाम |
तुम्हारा दोस्त
अरविन्द प्रजापति
0 Comments