गरीबो के लिए अस्पताल शुल्क के मुआवजे के लिए पत्र ||Letter for compensation of hospital fee for poor section
सेवा में ,
अस्पताल का नाम
अस्पताल का पता
विषय - गरीबो के लिए अस्पताल में मुआवजा हेतु |
महोदय ,
मैं आपके अस्पताल कि सवाओ से बहुत प्रभावित हूँ और आपको इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ | मैं एक समाज सेवक हूँ और गरीब लोगो के लिए नए नए और उनके लिए लाभदायक मुहीम चलाता हूँ | आपके अस्पताल कि ख्याति पुरे प्रदेश में है | इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि जो लोग गरीबो रेखा में आते है उन्हें अस्पताल में मुआवजा प्रदान करे | ऐसा करने से आपके अस्पताल की ख्याति और बढ़ेगी तथा साथ ही गरीब लोग अपनी बीमारी का इलाज करवा पाएंगे |
आशा करता हूँ आप मेरी भावनाओ को समझेंगे और पत्र द्वारा किये गए अनुरोध पर ध्यान देंगे और उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे |
धन्यवाद
भवदीय
दिनांक ........
हस्ताक्षर
राकेश यादव
( जीवन ज्योति संस्था अध्यक्ष )
0 Comments