निर्यातकर्ता द्वारा ग्राहक को सूचना देने के लिए पत्र || Letter to the customer by the exporter
अमर उद्योग लिमिटेड
ग़ाज़ियाबाद
दिनांक
सेवा में ,
कुक्की स्टेशनरी
राजीव नगर
अकबरपुर
महोदय ,
हमें आपको यह सूचित करते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है की आपके द्वारा दिया दी गयी लिस्ट के अनुसार हमने आपका सामान तैयार कर दिया है |सारा सामान सुरक्षित लकड़ी की पेटियों में पैक करके हमने आपके द्वारा दिए गए पते पर भिजवा दिया है |
इस पत्र के साथ हमने माल का बिल भी दे दिया है बिल में हमें हर सामान के रेट अलग अलग लिखे है जिससे आपको समझने में कोई परेशानी न हो | बिल का भुगतान आपको आने वाले 90 दिनों के अंदर करना होगा |
आशा करते है आपका माल समय पर और सुरक्षित पहुंच जायेगा |
धन्यवाद
भवदीय
हस्ताक्षर
नाम
अमर उद्योग लिमिटेड
ये भी पढ़े -
Essay on Democracy in Indiaविषय परिवर्तन के लिए प्रधानाचार्य को पत्र || Application For Subject Change
0 Comments